भदोही के सुरयावा क्षेत्र के गोपीपुर गांव में गुरुवार देर शाम भारी बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे उसमें दबकर 75 वर्षीय रंजना देवी की मौत हो गई जबकि उनकी बहू सरिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, बारिश के कारण विजय शंकर गौतम का कच्चा मकान पूरी तरह कमजोर हो चुका था। हादसे के वक्त रंजना देवी और सरिता देवी घर में खाना बना रही थीं। मिट्टी की दीवारें पूरी तरह गीली होने के कारण मकान अचानक भरभरा कर गिर गया और दोनों महिलाएं मलबे में दब गईं।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां रंजना देवी को मृत घोषित कर दिया गया। सरिता देवी का इलाज जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।