Trending News

शहडोल में तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, दमकल के संसाधन पड़े कम

:: Editor - Omprakash Najwani :: 05-Aug-2025
:

मध्य प्रदेश के शहडोल में न्यू गांधी चौक स्थित महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस बिल्डिंग में भारतीय प्रेस समेत कई व्यावसायिक दुकानें हैं जो आग की चपेट में आ गईं। नगर पालिका की सभी दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक है कि संसाधन कम पड़ने लगे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है।

बताया जा रहा है कि देर रात आग लगी, जो सुबह तक विकराल रूप ले चुकी थी। नगर पालिका के पास इतने बड़े भवनों में आग बुझाने लायक पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिससे आग पर नियंत्रण पाने में कठिनाई हो रही है। यह घटना नगर पालिका की लापरवाही को उजागर कर रही है, जो ऊंची इमारतों को अनुमति तो दे रही है लेकिन आकस्मिक आपदाओं से निपटने के इंतजाम नहीं कर पा रही। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News