ट्रंप के युद्धविराम दावे पर कांग्रेस का वार, कहा- मोदी कमजोर स्थिति में, सच छुपा रहे हैं
कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘युद्धविराम’’ संबंधी दावों का स्पष्ट खंडन नहीं कर रहे क्योंकि वह बहुत कमजोर स्थिति में हैं और उन्हें बहुत कुछ छुपाना है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत-पाक सैन्य संघर्ष रुकवाने के दावे को नकारने से प्रधानमंत्री लगातार बच रहे हैं। पवन खेड़ा ने भी आरोप लगाया कि ट्रंप मोदी के इर्द-गिर्द सांप की तरह लिपटे हुए हैं और प्रधानमंत्री राहुल गांधी की सलाह मानने को तैयार नहीं हैं। इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले को खुफिया व सुरक्षा विफलता बताया और कहा कि सरकार सवालों से बच रही है। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की विदेश नीति को असफल बताते हुए कहा कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में हस्तक्षेप करते हुए स्पष्ट किया था कि किसी नेता ने भारत से सैन्य अभियान रोकने को नहीं कहा।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल