Trending News

ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना होंगे प्रधानमंत्री मोदी यूके में व्यापार समझौते पर होगी चर्चा, मालदीव में स्वतंत्रता समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Jul-2025
:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। वह प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर ब्रिटेन जा रहे हैं। वह विभिन्न हितधारकों के साथ कई बैठकें करेंगे और व्यापार समझौते, द्विपक्षीय संबंधों जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कल, 23 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ चर्चा के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर जाएँगे। वह राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। भारत और ब्रिटेन, दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है। 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी।

मीडिया को संबोधित करते हुए, मिस्री ने कहा कि भारत और यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद से एक-दूसरे के निकट संपर्क में हैं। "छह मई को प्रधानमंत्री मोदी और यूके के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें घोषणा की गई थी कि दोनों पक्षों ने मुक्त व्यापार समझौते और अन्य मुद्दों पर बातचीत पूरी कर ली है। तब से, दोनों पक्ष एक-दूसरे के बहुत निकट संपर्क में हैं... हम आपको उचित समय पर इससे संबंधित अंतिम विवरण से अवगत कराएँगे।"

अपनी दो देशों की यात्रा के ब्रिटेन चरण के समापन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के लिए रवाना होंगे। वह 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में 'मुख्य अतिथि' होंगे। मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा 25 और 26 जुलाई को होगी। वह मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी, और नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू द्वारा आयोजित किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा होगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News