बलात्कार मामले में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, 2 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
बेंगलुरु स्थित जनप्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने शुक्रवार को पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को यौन शोषण और बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराया। यह मामला हासन जिले के होलेनरसिपुरा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। अदालत ने 18 जुलाई को सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था, जबकि सजा का ऐलान शनिवार, 2 अगस्त को किया जाएगा।
रेवन्ना चार आपराधिक मामलों में मुख्य आरोपी हैं, जो पिछले साल उस वक्त दर्ज हुए थे जब सोशल मीडिया पर 2,000 से अधिक महिलाओं के यौन शोषण से जुड़े अश्लील वीडियो सामने आए थे।
पहली शिकायत अप्रैल 2024 में एक महिला ने दर्ज कराई थी, जो उनके फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी। महिला ने आरोप लगाया था कि 2021 से रेवन्ना ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया और घटना सार्वजनिक करने पर वीडियो लीक करने की धमकी दी।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल