Trending News

सिंधु जल संधि पर बिलावल की धमकी, मिथुन चक्रवर्ती का करारा व्यंग्य

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Aug-2025
:

इस्लामाबाद/कोलकाता। सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को भारत को नई धमकी दी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, बिलावल ने कहा कि संधि का निलंबन देश, खासकर सिंध, के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर हमला है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधु नदी पर हमले की घोषणा करते हैं, तो वे पाकिस्तान के इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर हमला करते हैं। साथ ही दावा किया कि पाकिस्तान के लोगों में युद्ध की स्थिति में मोदी का सामना करने की ताकत है।

यह बयान पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती से परमाणु धमकी देने के कुछ घंटों बाद आया। मुनीर ने कहा था कि अस्तित्व पर खतरा होने की स्थिति में इस्लामाबाद अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल भारत सहित आधी दुनिया को नष्ट करने के लिए कर सकता है।

बिलावल के बयान पर अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में पलटवार किया। उन्होंने कहा, "अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी झोपड़ी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।" व्यंग्यात्मक लहजे में मिथुन ने आगे कहा, "हमने एक ऐसा बाँध बनाने के बारे में भी सोचा है जहाँ 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद, हम बाँध खोल देंगे और सुनामी आ जाएगी। मुझे पाकिस्तान के लोगों से कोई शिकायत नहीं है। मैंने यह सब उनके लिए कहा है।"

पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद भारत ने अप्रैल में 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह समझौता बहाल नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की बार-बार की परमाणु धमकियां उसके परमाणु कमान की सुरक्षा के बारे में संदेह को और मजबूत करती हैं और भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।

बिलावल की यह पहली चेतावनी नहीं है। जून में उन्होंने पाकिस्तानी संसद में कहा था कि अगर सिंधु नदी का जल हिस्सा नहीं दिया गया तो देश युद्ध करेगा। इससे पहले, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी भारत को परमाणु धमकी दी थी कि अगर नई दिल्ली ने नदी के जल का प्रवाह मोड़ा तो बुनियादी ढाँचे को नुकसान पहुँचेगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News