बाढ़ राहत में जुटा प्रशासन, सिंधिया की निगरानी में युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन
गुना/अशोकनगर/शिवपुरी। गुना संसदीय क्षेत्र में हालिया अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति पर केंद्रीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गंभीर संज्ञान लिया है। सिंधिया के निर्देशों पर अशोकनगर, गुना और शिवपुरी जिलों में प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। प्रभावित क्षेत्रों में जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के समन्वय से युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मंगलवार शाम सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों जिलों के कलेक्टरों व अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। शिवपुरी जिले के बदरवास और कोलारस सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए एयरलिफ्ट की तैयारी शुरू कर दी गई है। राहत व बचाव कार्य केंद्रीय गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और सिंधिया की निगरानी में प्रभावी रूप से जारी हैं।
सिंधिया ने बताया कि वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर वाइस मार्शल विक्रम गौड़ और एओसी मनीष शर्मा से चर्चा कर समन्वय सुनिश्चित कर चुके हैं। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी लगातार संपर्क में हैं। राहत कार्यों में पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय बचाव दल भी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।
सिंधिया ने कहा कि हर पीड़ित उनके परिवार का सदस्य है और सरकार राहत, चिकित्सा, पेयजल और भोजन की आपूर्ति में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राहत कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल