Trending News

राजस्थान में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 30-Jul-2025
:

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर और जयपुर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया है और स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। बीते 24 घंटे में खंडार (सवाई माधोपुर) में सर्वाधिक 230.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। एक अगस्त तक बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है, जबकि दो अगस्त से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News