Trending News

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: ब्रेक फेल ट्रेलर ने मचाई तबाही, 25 गाड़ियां आपस में टकराईं, एक की मौत, 18 घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Jul-2025
:

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर अदोशी टनल के पास एक के बाद एक 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

यह इलाका खोपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह एक कंटेनर का ब्रेक फेल होना बताया गया है। 58 वर्षीय अनीता सचदेव की इस हादसे में मौत हो गई, जो धाराशिव के पडोली गांव की रहने वाली थीं। वह अपने परिवार के साथ SUV में पुणे से मुंबई की ओर जा रही थीं। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने SUV को टक्कर मार दी, जिसके बाद 25 गाड़ियां एक के बाद एक भिड़ती चली गईं।

रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल ने बताया कि ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए थे। ढलान होने के कारण ट्रेलर को रोकना मुश्किल हो गया और वह सामने आ रही कई गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया। हादसा इतना भयानक था कि कुछ गाड़ियां ट्रेलर के साथ 3.5 किलोमीटर तक घसीटती रहीं। जांच में स्पष्ट हुआ है कि ड्राइवर नशे में नहीं था और तकनीकी गड़बड़ी के कारण ब्रेक फेल हुए थे।

खोपोली पुलिस ने हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रेलर चलाने वाले 29 वर्षीय ड्राइवर राजेशकुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हादसे में 17 घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल निजी अस्पताल में भर्ती है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, उसके सिर में गहरी चोट आई है। बाकी घायलों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News