दिल्ली हवाई अड्डे पर एअर इंडिया के विमान की एपीयू में लगी आग दो दिनों में एयर इंडिया से जुड़ी तीसरी घटना, डीजीसीए कर रहा जांच
हांगकांग से दिल्ली पहुंचे एअर इंडिया के ए321 विमान में मंगलवार को गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद सहायक ऊर्जा इकाई (एपीयू) में आग लग गई। हालांकि इस घटना में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित रहे। एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, घटना उस समय हुई जब यात्री विमान से उतरने लगे थे, और सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार एपीयू स्वत: बंद हो गया।
यह उड़ान संख्या एआई 315, अपराह्न 12:12 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी थी। विमान को फिलहाल रोक दिया गया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने बताया कि विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है लेकिन सभी यात्री सामान्य रूप से सुरक्षित उतर गए।
यह घटना दो दिनों में एअर इंडिया के विमान से जुड़ी तीसरी तकनीकी गड़बड़ी है। सोमवार को कोलकाता जाने वाले एअर इंडिया के एक विमान को दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने से रोकना पड़ा, वहीं कोच्चि से आया एक और विमान मुंबई में बारिश के दौरान रनवे पर फिसलकर उससे उतर गया।
इन घटनाओं ने विमान परिचालन की सुरक्षा और तकनीकी निगरानी पर सवाल खड़े किए हैं। फिलहाल डीजीसीए सभी घटनाओं की क्रमवार जांच कर रहा है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल