धर्मस्थल में खौफनाक दावे: शवों के सामूहिक दफनाने की जांच तेज, SIT जुटी पड़ताल में
धर्मस्थल (कर्नाटक)। शांत मंदिरों के शहर धर्मस्थल में बलात्कार, हत्या और शवों के सामूहिक दफनाने के आरोपों ने राज्यभर में सनसनी फैला दी है। इन आरोपों की जांच के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार को जांच की गति तेज कर दी। SIT ने स्थानीय लोगों से बातचीत, लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड खंगालने और संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण शुरू किया।
सफाईकर्मी से मुखबिर बने व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने 1995 से 2014 के बीच सैकड़ों शवों को दफनाया, जिनमें महिलाएं और नाबालिग शामिल थे। आरोप है कि कई शवों पर यौन उत्पीड़न के निशान भी थे। उसने इस संबंध में मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दिया है।
SIT प्रमुख प्रणब मोहंती – पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) – ने जांच की अगुवाई की और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा की। टीम में एम एन अनुचेथ, सौम्यलता एस के और जितेंद्र कुमार दयामा सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तर कन्नड़ जिलों से 20 पुलिसकर्मी भी जांच दल में शामिल किए गए हैं।
SIT ने पूर्व में दर्ज संदिग्ध मौतों की रिपोर्टों की समीक्षा के साथ-साथ धर्मस्थल और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से बातचीत कर तथ्यों की पुष्टि शुरू की है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल