प्रतापगढ़ रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड: ब्लॉक प्रमुख समेत छह पर 25-25 हजार का इनाम दो लोग घायल, सभी आरोपी फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को तहसील मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने विकास खण्ड बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह सहित छह नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने मंगलवार को बताया कि थाना कोतवाली पट्टी क्षेत्र के अंतर्गत रजिस्ट्री कार्यालय में हुई इस गोलीबारी में दो लोग घायल हुए थे। घटना की प्राथमिकी उपनिरीक्षक बैकुंठनाथ पाण्डेय की तहरीर पर दर्ज की गई है।
पुलिस ने सुशील सिंह, संतोष सिंह, ओम सिंह, अजय सिंह उर्फ टिक्कू सिंह, शिवम पाण्डेय और विपिन पाण्डेय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जबकि कुछ अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। सभी नामजद आरोपी घटना के बाद से फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करते हुए जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल