Trending News

कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान: सेवानिवृत्त अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Jul-2025
:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेवानिवृत्त अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था, जिसका भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कारगिल जैसे कठिन भौगोलिक क्षेत्र में, जहाँ दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला जाता है, भारत के सैनिकों ने असाधारण पराक्रम दिखाया और पाकिस्तान के कायर सैनिक टिक नहीं पाए।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अमेरिका के पास मदद की गुहार लेकर गए, लेकिन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत किसी भी वैश्विक दबाव के आगे नहीं झुकेगा। योगी ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों को मात्र 22 मिनट में नष्ट कर दिया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहा था, पाकिस्तान को तुर्की, चीन और अन्य देशों से समर्थन मिल रहा था, लेकिन भारत की सेना के पराक्रम के आगे उसे अंततः आत्मसमर्पण करना पड़ा।

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने समाज को जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटने वालों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व भारत को कमजोर करना चाहते हैं और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का षड्यंत्र रचते हैं। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिनकी सहानुभूति घुसपैठियों के लिए होती है, न कि भारत के नागरिकों के अधिकारों के लिए।

योगी ने वंशवाद और जातिवाद की राजनीति पर भी हमला बोला और कहा कि एक विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब देश एकजुट होकर इन विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News