संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस आज, सरकार-विपक्ष आमने-सामने
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार को उस वक्त और गरमाने जा रहा है जब लोकसभा में पहलगाम हमले और उसके जवाब में हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस शुरू होगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होंगे, जहाँ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार का पक्ष रखेंगे।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सरकार संसद में अपना रुख स्पष्ट करेगी। विपक्ष इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कथित मध्यस्थता दावे को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर हस्तक्षेप करने के संकेत हैं। उधर, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि इस चर्चा को सत्ता और विपक्ष दोनों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिए, ताकि महिलाओं का सिंदूर न उजड़े और माताएं अपने बेटे न गंवाएं।
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी दलों ने अपने शीर्ष नेताओं को चर्चा के लिए तैयार रखा है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में यह बहस आज के सत्र का मुख्य केंद्र होगी।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल