Trending News

बृजभूषण-योगी मुलाकात से सियासत गरम, चुप्पी ने बढ़ाई अटकलें

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Jul-2025
:

उत्तर प्रदेश की राजनीति के कद्दावर चेहरा और कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। लंबे समय बाद हुई इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है।

करीब आधे घंटे से भी कम चली इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने सिर्फ इतना कहा कि वह (योगी) राज्य के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी ही थी और हुई भी। उनकी इस संक्षिप्त प्रतिक्रिया ने राजनीतिक पर्यवेक्षकों को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि अगर यह मुलाकात उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप होती, तो अपनी बेबाकी के लिए मशहूर सिंह ज़्यादा मुखर होते।

जब उनसे बातचीत की प्रकृति को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई खास जानकारी नहीं दी और सिर्फ इतना कहा, "मुलाकात हुई।" सिंह के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने बताया कि यह बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने के बाद तय हुई।

हालांकि, बैठक में किन मुद्दों पर बात हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन समय और परिस्थितियों को देखते हुए यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह बीते वर्षों में अपने तीखे बयानों से राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। वे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को "छोटा भाई" तक कह चुके हैं, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में असहजता देखी गई। सिंह पहले भी यह कह चुके हैं कि वे जब चाहें मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं, लेकिन व्यस्तता के कारण नहीं मिल पाए थे।

उनकी चुप्पी और बैठक की औपचारिक भाषा ने राजनीतिक संकेतों को और उलझा दिया है, जिससे आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News