ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को घेरे चिदंबरम, भाजपा ने बताया राष्ट्रहित के खिलाफ बयान
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद चले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में पारदर्शिता नहीं बरत रही है और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने से बच रही है।
चिदंबरम ने 22 अप्रैल को हुए उस आतंकी हमले का ज़िक्र किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उन्होंने पूछा कि हमलावर कहां हैं, उन्हें पकड़ा या पहचाना क्यों नहीं गया, और जिन लोगों ने उन्हें पनाह दी थी, उनका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अब तक केवल टुकड़ों में जानकारी मिल रही है जबकि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री या विदेश मंत्री की ओर से कोई विस्तृत बयान नहीं आया।
पूर्व गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार संभवतः ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई रणनीतिक गलतियों को छिपा रही है, जिन्हें बाद में नई रणनीति से बदला गया। उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और पूछा कि क्या एजेंसी ने आतंकी की पहचान की या पता लगाया कि वे कहां से आए थे।
वहीं भाजपा ने चिदंबरम के बयान को राष्ट्रहित के खिलाफ बताते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान का बचाव करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के बयान भारत की विपक्षी पार्टी की बजाय इस्लामाबाद के वकीलों जैसे लगते हैं।
बहरहाल, संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर होने वाली बहस से स्पष्ट होगा कि सरकार कोई विस्तृत रिपोर्ट पेश करती है या यह मामला राजनीतिक टकराव तक सीमित रह जाएगा।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल