Trending News

वोट चोरी के आरोपों पर इंडिया ब्लॉक का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, राहुल-प्रियंका समेत कई हिरासत में

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Aug-2025
:

नई दिल्ली। चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान “वोट चोरी” के आरोपों को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की। विपक्षी दल के सांसदों ने संसद भवन स्थित मकर द्वार से निर्वाचन सदन स्थित चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च किया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने परिवहन भवन पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया।

इस दौरान अखिलेश यादव समेत कई नेताओं की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वे बैरिकेड्स कूदते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत और सागरिका घोष सहित अन्य सांसदों को हिरासत में ले लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि हकीकत ये है कि वे बात नहीं कर सकते, सच्चाई देश के सामने है। यह लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि संविधान बचाने और एक व्यक्ति, एक वोट के लिए है। हम साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहते हैं। प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि हिम्मत हुई है, सरकार कायर है। शशि थरूर ने कहा कि जब तक लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह है, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है। यदि ये संदेह दूर हो जाएं, तो आयोग की विश्वसनीयता फिर से बहाल हो सकती है। चुनाव आयोग का हित इन्हें सुलझाने में है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News