Trending News

नक्सल प्रभावित इलाकों में लगेंगे 4,000 बीएसएनएल टावर: पेम्मासानी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Jul-2025
:

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं दूरसंचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरदराज के इलाकों में 4,000 नए बीएसएनएल मोबाइल टावर लगाने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना डिजिटल संचार को मजबूत करने के मिशन का हिस्सा है।

रविवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत में पेम्मासानी ने कहा कि सुरक्षा बलों और वन विभाग से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद इन टावरों की स्थापना चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल देशभर में उच्च गुणवत्ता वाली 4जी सेवाएं दे रहा है और इस विस्तार के साथ देश के अंतिम छोर तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाई जाएगी।

तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान पेम्मासानी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम सहित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मिशन मोड में विकास कार्य किए जा रहे हैं और इन इलाकों के स्कूलों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, जिससे छात्र जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें।

इसके अलावा, दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं ताकि शिक्षा में समावेश सुनिश्चित हो सके।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News