नरेला में 55 वर्षीय व्यक्ति पर लाठी से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार को एक मॉल के पास चार लोगों ने 55 वर्षीय व्यक्ति रहीम पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में दो आरोपियों मनीष उर्फ मेस्सी और बबलू खत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।
घटना उस समय हुई जब स्थानीय निवासी रहीम मॉल के पास स्थित एक दुकान से दवाइयां खरीदने जा रहे थे। तभी चार लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है और अन्य दो हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल