संवाद से सुंदर दुनिया बनाए मीडिया : संजय द्विवेदी
रांची। रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के संगठन ‘जोसारू’ द्वारा आयोजित ‘स्पंदन’ कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारतीय पत्रकारिता के मूल्यों और दायित्वों पर गंभीर मंथन किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने कहा कि भारतीय संचार परंपरा लोकमंगल और संकट समाधान की दिशा में काम करती है, जबकि पश्चिमी पत्रकारिता विवाद और संघर्ष को जन्म देती है। उन्होंने संवाद की पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे झारखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि समाज, सरकार और प्रशासनिक तंत्र पर नजर रखना मीडिया की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राज्य में आज भी महिलाएं खून की कमी और बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं, जिन पर मीडिया को गहराई से काम करना चाहिए।
साहित्यकार ऋता शुक्ल ने कहा कि विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना की आवश्यकता जताई।
कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा, पत्रकारिता संस्थान के निदेशक वसंत झा और उपनिदेशक विष्णु महतो ने भी विचार रखे।
स्वागत भाषण जोसारू अध्यक्ष चंदन मिश्र ने और संचालन सुधीर पाल ने किया। आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ पूर्व विद्यार्थियों और पिछले पांच वर्षों के टॉपर्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संजय खंडेलवाल, अजय कुकरेती, भीम प्रभाकर, अविनाश कुमार, प्रणव कुमार बब्बू, अभिषेक शास्त्री, मोमिता और गौरी उपस्थित रहे।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल