संसद परिसर में इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन, सोनिया गांधी और टीएमसी सांसदों ने उठाई आवाज़
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और भाजपा शासित राज्यों में मज़दूरों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को संसद भवन के मकर द्वार पर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ ‘SIR - लोकतंत्र पर हमला’ लिखे बैनर के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं। प्रमोद तिवारी और मणिकम टैगोर सहित अन्य सांसदों की मौजूदगी भी रही। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और बंगालियों के साथ कथित दुर्व्यवहार तथा मज़दूरों की गिरफ्तारी का विरोध जताया। सांसदों ने चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए ‘YES SIR’ लिखे कार्टून पोस्टर भी प्रदर्शित किए। विपक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल