ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में गरमाई बहस, रीजीजू ने विपक्ष को दी चेतावनी
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में सोमवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा की शुरुआत हुई। यह सैन्य कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस ऑपरेशन को "मजबूत, सफल और निर्णायक" बताया।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो उसके आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई...”
लोकसभा में बयान देते हुए रीजीजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की जनता की इच्छा के अनुरूप प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया एक साहसिक निर्णय था। उन्होंने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान की भाषा न बोलें और ऐसा कुछ भी न कहें जिससे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुँचे।
चर्चा के दौरान इस बात की संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता दावे और संघर्षविराम के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई पाकिस्तान के आग्रह पर नहीं, बल्कि सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधी बातचीत के बाद रोकने का निर्णय लिया गया था।
रीजीजू ने जोर देकर कहा कि विपक्ष को भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा बनाए रखते हुए बयान देना चाहिए, क्योंकि उनके वक्तव्यों का दुरुपयोग भारत विरोधी ताकतें कर सकती हैं।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल