बांग्लादेश विमान हादसे में 31 की मौत, भारत भेजेगा बर्न स्पेशलिस्ट टीम हादसे में 25 बच्चों की गई जान, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
बांग्लादेश में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान मंगलवार को ढाका स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 25 बच्चे शामिल हैं।
भारत ने हादसे के बाद मानवीय सहायता की पेशकश की है। विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि झुलसे हुए घायलों के इलाज के लिए 'बर्न-स्पेशलिस्ट' डॉक्टरों और नर्सों की एक विशेषज्ञ टीम को जल्द ही ढाका भेजा जाएगा। इस टीम में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल के दो वरिष्ठ डॉक्टर शामिल होंगे।
मंत्रालय ने बताया कि टीम घायलों की हालत का आकलन करेगी और आवश्यक होने पर भारत में आगे के इलाज और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त किया है और बांग्लादेश को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल