Trending News

सांसदों के लिए आधुनिक आवासीय परिसर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Aug-2025
:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस परियोजना का उद्देश्य सांसदों के लिए पर्याप्त आवास की कमी को दूर करना और ऊर्ध्वाधर आवास प्रारूप में आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल आवास उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया, निर्माण कार्य में शामिल श्रमिकों से बातचीत की और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में कर्तव्य पथ और कर्तव्य भवन का लोकार्पण किया गया था और आज संसद में अपने सहयोगियों के लिए इस रिहायशी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि इन चार टावरों के नाम कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली रखे गए हैं, जो देश की महान नदियां हैं और करोड़ों लोगों को जीवन देती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन नदियों के नाम देश की एकता के सूत्र में बांधते हैं।

विपक्ष पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को परेशानी होगी, कोसी नदी पर नाम रखा है तो उन्हें बिहार का चुनाव नजर आएगा। उन्होंने कहा कि पुराने सांसद आवास बदहाली के शिकार थे, जिससे सांसदों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नए आवासों में प्रवेश के बाद सांसद इन समस्याओं से मुक्त होकर जनता की सेवा में अधिक समय और ऊर्जा लगा पाएंगे।

नए टाइप-VII आवासीय परिसर को आत्मनिर्भर सुविधा के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें लगभग 5,000 वर्ग फुट का कारपेट एरिया है और यह कार्यालय, कर्मचारियों के आवास तथा आवासीय उपयोग के लिए अलग-अलग हिस्सों में विभाजित है। यह परिसर टाइप-VIII बंगलों से भी अधिक विशाल है और इसमें एक सामुदायिक केंद्र, हरित तकनीक, GRIHA 3-स्टार रेटिंग, NBC 2016 का अनुपालन, भूकंपरोधी संरचना, मजबूत सुरक्षा प्रणाली और दिव्यांग-अनुकूल सुविधाएं शामिल हैं। यह मोनोलिथिक कंक्रीट और एल्युमीनियम शटरिंग तकनीक से निर्मित है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News