नकली सॉफ्टवेयर बेच अमेरिकी नागरिकों से ठगी, दिल्ली में ईडी की छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के खानपुर इलाके में गुरुवार रात एक कथित फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जो 'माइक्रोसॉफ्ट विंडोज' जैसे असली सॉफ्टवेयर के नाम पर अमेरिका सहित अन्य देशों के नागरिकों को नकली सॉफ्टवेयर बेचकर ठगने में संलिप्त था। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई।
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह वर्षों से कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों को निशाना बना रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2016-17 से 2024-25 के बीच करीब 100 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त की गई है, जिसकी ईडी जांच कर रही है।
गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में तीन परिसरों की तलाशी ली गई, जो अभी भी जारी है। एजेंसी को संदेह है कि इन फंड्स का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया गया और इस गिरोह की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कड़ी सांठगांठ हो सकती है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल