Trending News

भोपाल में ड्रग्स रैकेट का खुलासा: पब की आड़ में चल रहा था नशे का जाल, सोशल मीडिया से खुलीं कई परतें

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Jul-2025
:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह का सरगना यासीन अहमद और शाहवार अहमद था, जो पब पार्टियों में लड़के-लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनका शोषण और ब्लैकमेल करता था। पुलिस को यासीन अहमद के सोशल मीडिया अकाउंट से अहम सुराग मिले हैं। उसकी ड्रग्स चैट और फोटो गैलरी ने नेटवर्क की कई परतें खोल दी हैं।

यासीन भोपाल के दो पबों में डीजे का काम करता था और इसी की आड़ में ड्रग्स का धंधा चला रहा था। पब में पार्टी करने आने वाले युवक-युवतियों को वह पहले मुफ्त में नशा देता, फिर लत लगने पर उनके साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू करता।

सोशल मीडिया की जांच में यह भी सामने आया कि यासीन खुद भी ड्रग्स का आदी था। चैट्स और फोटोज में वह लगातार नशे से जुड़े लोगों से संपर्क में नजर आया। साइबर सेल की मदद से उसके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की गई, जिसमें यह भी सामने आया कि उसका संपर्क कई कॉलेजों और प्राइवेट पार्टी आयोजकों से था।

पुलिस ने अब तक 20 संदिग्धों से पूछताछ की है, लेकिन किसी के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने के कारण अभी तक आरोपित नहीं बनाया गया है। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को यासीन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 30 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इससे पहले यासीन ने कबूला था कि वह राजस्थान से ड्रग्स खरीदकर भोपाल में सप्लाई करता था। पुलिस ने राजस्थान में दबिश दी, लेकिन ठोस परिणाम नहीं मिले।

पुलिस ने यासीन के संपर्क में रहने वाले दो और लोगों को पकड़ा है—जगजीत सिंह जग्गा और अंश चावला। जग्गा बीएसएसएस कॉलेज का पुराना छात्र है और नाइट पार्टियों में सक्रिय रहता था। वहीं, अंश चावला एक मेडिकल स्टोर चलाता है। इन दोनों की भी भूमिका की जांच की जा रही है।

इस बीच एक पीड़ित युवक ने यासीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, यासीन के मोबाइल से एक वीडियो मिला था, जिसमें वह युवक के साथ मारपीट कर रहा था। इसी वीडियो के आधार पर युवक की पहचान कर पुलिस ने संपर्क किया। पीड़ित ने बताया कि करीब एक-डेढ़ महीने पहले यासीन से उसकी मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जहां यासीन ने उसे ड्रग्स दिया था। इसके अलावा एक युवती से बात करने को लेकर कुछ दिन पहले यासीन ने उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

पुलिस अब यासीन के पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News