पाकिस्तान पर नरमी को लेकर अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तीखा हमला
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर पाकिस्तान और आतंकवादियों के सामने बार-बार आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाते हुए 1971 में पीओके न लेने और यूपीए सरकार द्वारा पोटा कानून रद्द करने को बड़ी चूक बताया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 93 हजार पाक सैनिकों के समर्पण के बावजूद पीओके क्यों नहीं लिया, यह आत्मसमर्पण का बड़ा उदाहरण है।
ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कानून पोटा लागू किया था, जिसे यूपीए सरकार ने सत्ता में आते ही हटा दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस आतंकियों के लिए मानवाधिकार की पैरवी कर रही थी?
उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस को बार-बार पाकिस्तान और आतंकवादियों के सामने झुकना पड़ा।
पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के हालिया बयान पर भी ठाकुर ने हमला बोला। चिदंबरम ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई सबूत नहीं है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने कहा कि “पाकिस्तान भी खुद की इतनी पैरवी नहीं करता, जितनी राहुल-कब्जे वाली कांग्रेस करती है।”
ठाकुर ने यह भी पूछा कि जब देश आतंक के खिलाफ लड़ रहा है, तब कांग्रेस को पाकिस्तान का पक्ष क्यों लेना पड़ रहा है? उन्होंने इसे कांग्रेस की मानसिकता और कमजोर नीति का परिचायक बताया।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल