लंदन में मोदी का भव्य स्वागत, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय ब्रिटेन दौरे की शुरुआत लंदन में भारतीय समुदाय द्वारा भव्य स्वागत से हुई। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है।"
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देना है। दौरे के दौरान आज दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर भी साइन होंगे। समझौते के तहत भारत से चमड़ा, जूते और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा।
दिल्ली में रेवंत रेड्डी की हलचल, जाति सर्वेक्षण मॉडल पर प्रेजेंटेशन देंगे
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी आज दिल्ली पहुंचेंगे। वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। साथ ही इंदिरा भवन में कांग्रेस सांसदों के समक्ष तेलंगाना के जाति सर्वेक्षण मॉडल पर एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।
इस मॉडल को पार्टी की एक खास नीतिगत पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिससे सामाजिक न्याय और योजनाओं के लक्षित क्रियान्वयन को बल मिलेगा।
देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल