Trending News

चोरी के दौरान पहचान का डर बना जानलेवा, तीन आरोपी गिरफ्तार

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Jul-2025
:

देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र के धौला पंडित गांव में 70 वर्षीय रामशीष पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि 14 जुलाई को पांडेय का शव उनके घर के अंदर से बरामद हुआ था, जिसके बाद हत्या की जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि सनी, अमित और भोलू नामक तीनों आरोपियों को बरहज क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल पेंचकस, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और कुछ नकदी भी बरामद की है।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे 13 जुलाई की रात रामशीष पांडेय के घर चोरी के इरादे से घुसे थे। इस दौरान पांडेय की नींद खुल गई और उन्होंने आरोपियों को पहचान लिया। पकड़े जाने के डर से तीनों ने उन पर पेंचकस से हमला कर हत्या कर दी और शव को बगल के कमरे में डालकर फरार हो गए।

पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News