Trending News

बिहार मतदाता सूची विवाद पर इंडिया ब्लॉक का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Aug-2025
:

नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 2024 के लोकसभा चुनावों में कथित मतदाता धोखाधड़ी के विरोध में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन स्थित मकर द्वार से दिल्ली के निर्वाचन सदन स्थित चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला। मार्च सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ और ट्रांसपोर्ट भवन होते हुए आगे बढ़ा, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे रोक दिया। पुलिस ने बताया कि इस मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

इससे पहले इंडिया ब्लॉक के नेता संसद के मकर द्वार पर एकत्र हुए। एसआईआर विवाद पर विपक्ष के हंगामे और संसदीय चर्चा की मांग के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। चुनाव आयोग मुख्यालय के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और बैरिकेड्स लगाए गए थे।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अगर आप जगह का बहाना बनाकर सांसदों से नहीं मिल सकते, तो यह अपने आप में टिप्पणी है कि आप किस तरह का काम कर रहे हैं। यह धोखाधड़ी है; आप वर्गीकृत डेटा उपलब्ध नहीं करा रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद आपकी ज़िद नहीं जा रही है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारे लोकतंत्र पर सवाल उठ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में वोटों की चोरी और बूथ कैप्चरिंग हुई, लेकिन चुनाव आयोग ने राज्य सरकार के आदेश पर काम करने वाले अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं, भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया और अब तमाशा मार्च निकाल रहे हैं, जिससे उन्हें जनता से केवल निराशा ही मिलेगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News