झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की छठी और सातवीं कक्षा की छत गिरने से इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें लगभग 35 बच्चे दब गए। हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 27 घायल हो गए। मृतकों में कान्हा (6), पायल (12), हरीश (8), प्रियंका (12), कुंदन (12), कार्तिक और मीना (12) शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छत गिरने से कुछ मिनट पहले ही बच्चों ने शिक्षकों को गिरते हुए पत्थरों की जानकारी दी थी, लेकिन कथित रूप से उन्हें डांटकर कक्षा में भेज दिया गया। आठवीं कक्षा के एक छात्र ने बताया कि शिक्षक नाश्ता कर रहे थे और उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
घटना के बाद पाँच शिक्षकों को आपराधिक लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने कहा कि असुरक्षित इमारतों को बंद करने के आदेश पहले ही दिए जा चुके थे और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पूर्व में चेतावनियाँ दी गई थीं।
इस दर्दनाक हादसे को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे “बेहद पीड़ादायक और शर्मनाक” बताते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। उन्होंने भाजपा पर ‘विकसित भारत’ के नाम पर झूठे सपने बेचने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जर्जर स्कूल की शिकायतों को नजरअंदाज किया गया, जिससे मासूमों की जान गई। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज से थे और पूछा कि क्या भाजपा सरकार के लिए इनकी जान की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की।
प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी हादसे को अत्यंत दुखद बताया और कहा कि जर्जर भवन को लेकर की गई लापरवाही ने मासूमों की जान ले ली। उन्होंने त्वरित जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और जवाबदेही तय करने की माँग की।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल