मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, चार उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद
मणिपुर के विभिन्न जिलों में सुरक्षा बलों ने उग्रवाद विरोधी अभियान के तहत चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बिष्णुपुर जिले के फुबाला पट्टन से प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नोंगड्रेनखोम्बा) के स्वयंभू सेना प्रमुख मोइरंगथेम बिरमानी मेइती को गिरफ्तार किया गया।
थौबल जिले के सलुंगफाम बाजार से कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के दो कार्यकर्ताओं — केइशम विल्सन सिंह (18) और थोकचोम सनाथोई मेइती (22) को गिरफ्तार किया गया, जो छोटे व्यवसायों से वसूली में लिप्त थे। इनके पास से 9एमएम की एक पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए गए।
इंफाल पूर्व जिले के खुरई चैरेनथोंग से पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रो) के सक्रिय कार्यकर्ता तेलेम नाओबा सिंह (29) को भी गिरफ्तार किया गया।
चुराचांदपुर जिले के गेलजंग के पास एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एके राइफल, मैगजीन, दो हथियार, तीन डेटोनेटर, दो रेडियो सेट, एक आईईडी कैप और तीन देसी मोर्टार भी बरामद किए हैं
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल