Trending News

प्रियंका गांधी और इज़राइली राजदूत के बीच बयानबाजी तेज

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Aug-2025
:

नई दिल्ली, 12 अगस्त। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा फ़िलिस्तीन मुद्दे पर की गई टिप्पणी पर भारत में इज़राइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने तीखा पलटवार किया है। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सांसद की एक पोस्ट साझा करते हुए आरोप लगाया कि इज़राइल ने गाज़ा में नरसंहार किया है, जिसमें 60,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई, जिनमें 18,430 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों की भूख से मौत हो चुकी है और लाखों लोगों के भूखे मरने का खतरा है।

प्रियंका गांधी ने लिखा कि चुप्पी और निष्क्रियता से इन अपराधों को बढ़ावा देना अपने आप में एक अपराध है। उन्होंने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह इज़राइल द्वारा फ़िलिस्तीन के लोगों पर मचाई जा रही तबाही पर चुप है।

उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अज़ार ने प्रियंका गांधी के बयानों को ‘शर्मनाक गलतबयानी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इज़राइल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया है और नागरिकों की मौत हमास की उस रणनीति के कारण हुई है, जिसमें वे नागरिकों के पीछे छिपकर पलायन करने या सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोली चलाते और रॉकेट दागते हैं।

अज़ार ने दावा किया कि इज़राइल ने गाज़ा में अब तक 20 लाख टन भोजन पहुँचाया है, लेकिन हमास ने उसे अवैध रूप से रोककर भुखमरी की स्थिति पैदा की है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों में गाज़ा की आबादी 450 प्रतिशत बढ़ी है, फिर भी कोई नरसंहार नहीं हुआ। अज़ार ने प्रियंका गांधी से हमास के आँकड़ों पर भरोसा न करने की अपील की।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News