शहीद उधम सिंह की विरासत को सम्मान, 31 जुलाई को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश
आप के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने घोषणा की कि शहीद उधम सिंह की शहादत दिवस पर 31 जुलाई को अब पंजाब में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पहले यह एक प्रतिबंधित अवकाश था, जिसे अब राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला-भवानीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खंड का नाम शहीद उधम सिंह के नाम पर रखने के लिए केंद्र को पत्र भेजा है। भवानीगढ़-सुनाम-भीखी-कोट शमीर मार्ग का नाम पहले ही उनके नाम पर रखा जा चुका है। सुनाम में, जहां शहीद उधम सिंह का जन्म हुआ था, 31 जुलाई को एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शामिल होंगे और शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। आप नेताओं और आम जनता ने इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे शहीद की विरासत को पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल