झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से चार छात्रों की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी में शुक्रवार सुबह विद्यालय की छत गिरने से हुए हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘‘झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें।’’
राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने हादसे पर शोक जताते हुए ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल