राहुल गांधी का आरोप: बिहार में चुनावी चोरी, आयोग बदल रहा मतदाता सूची की पूरी व्यवस्था कांग्रेस नेता ने कहा— महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक चल रहा है फर्जीवाड़ा, आयोग को नहीं जनता पर है भरोसा
बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को चुनावी प्रक्रिया पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि देश में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं।
गांधी ने कहा कि बिहार में 52 लाख वोटरों के नाम अचानक हटाना मामूली बात नहीं है, बल्कि यह पूरी चुनावी व्यवस्था को बदलने का सुनियोजित प्रयास है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जब उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची और वीडियो सबूत मांगे, तो आयोग ने नियम बदल दिए और वीडियो दिखाने से इनकार कर दिया।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में एक करोड़ नए मतदाता जोड़े गए और धोखाधड़ी के जरिए चुनाव चुराए गए। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ़ बिहार की बात नहीं है... हमने चुनाव आयोग से कहा कि मतदाता सूची दिखाइए, पर उन्होंने मना कर दिया।”
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी आयोग की गड़बड़ियाँ सामने आई हैं और विपक्ष ने उन्हें पकड़ लिया है। “हमने एक निर्वाचन क्षेत्र को चुना और छह महीने तक उसका विश्लेषण किया। तब जाकर हमें समझ आया कि वोट कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, कौन और कहाँ वोट डाल रहा है, और नए नाम कैसे जोड़े जाते हैं।”
गांधी ने आरोप लगाया कि जब आयोग को यह एहसास हुआ कि विपक्ष इस गड़बड़ी को समझ गया है, तो अब वह बिहार में पूरी व्यवस्था बदलने की कोशिश में जुट गया है।
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री दोनों सदनों में आकर पहलगाम हमले और बिहार में चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया जैसे अहम मुद्दों पर राष्ट्र को संबोधित करें।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल