Trending News

भारत-पाक मैच को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी का हमला, कहा- सरकार और BCCI को खून से ज़्यादा पैसा प्यारा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 03-Aug-2025
:

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के शेड्यूल के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला तय किया गया है, जिसे लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मैच को लेकर बीसीसीआई और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों और नागरिकों के खून के मुकाबले आर्थिक हितों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने इस मुकाबले को 'ब्लड मनी' करार देते हुए कहा कि जब पैसा हमारे साथियों और वर्दीधारी जवानों के खून से ज़्यादा अहम हो, तो भारत सरकार को शर्म आनी चाहिए। बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ खून का पैसा नहीं, बल्कि अभिशापित पैसा है।एक्स पर किए गए पोस्ट में प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत-पाक मैच के ब्रॉडकास्टर्स, स्ट्रीमिंग ऐप्स और स्पॉन्सर्स पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और भारत सरकार इस मैच का आयोजन बेशर्मी से कर रहे हैं और अब भारतीयों को अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान अपने आतंकवाद के खून के पैसों का 18%, बांग्लादेश अपने हिंदू अल्पसंख्यकों के खून के पैसों का 7% और भारतीयों के खून के व्यापार का सबसे बड़ा लाभार्थी बीसीसीआई है, जबकि भारत सरकार गांधारी की भूमिका निभा रही है।उल्लेखनीय है कि जुलाई में भी प्रियंका चतुर्वेदी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेटर्स के पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर विरोध जताया था। विरोध के चलते कई क्रिकेटर्स ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News