डोडा में सैन्यकर्मी की सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से मौत
डोडा, 12 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह के सरना सैन्य शिविर में सोमवार को एक सैन्यकर्मी की सर्विस राइफल से गलती से गोली चल जाने से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब सिपाही सुरेश बिस्वाल गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे।
अधिकारियों के अनुसार, साथियों ने चौकी से गोली चलने की आवाज सुनी और सिपाही को खून से लथपथ पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ओडिशा निवासी सिपाही की मौत अपनी सर्विस राइफल का ‘चैम्बर’ खाली करते समय दुर्घटनावश गोली चलने से हुई। उन्होंने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल