कबूतर चोरी के शक में 13 वर्षीय छात्र की हत्या, तीन ग्रामीणों पर मामला दर्ज
मानसा (पंजाब)। कबूतर चोरी के शक में तीन ग्रामीणों ने एक 13 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार को सरदुलगढ़ क्षेत्र के रोड़की गांव में सामने आई, जहां सातवीं कक्षा के छात्र राजा सिंह का शव गांव के बाहर एक पेड़ के पास मिला।
परिजनों की शिकायत के अनुसार, लड़का शनिवार शाम से लापता था। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने राजा सिंह पर कबूतर चुराने का आरोप लगाते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
लड़के के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने गांव के तीन कबूतर पालकों – तरलोचन सिंह, काला सिंह और तेजा सिंह – के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, हत्या के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल