Trending News

सौम्या हत्याकांड का दोषी गोविंदाचामी कन्नूर जेल से फरार, कुछ घंटों बाद पकड़ाया

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Jul-2025
:

केरल में 2011 के बहुचर्चित सौम्या हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा दोषी गोविंदाचामी शुक्रवार को उच्च सुरक्षा वाली कन्नूर केंद्रीय जेल से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने कुछ घंटे की तलाश के बाद उसे कन्नूर शहर की सीमा के भीतर थलाप इलाके में एक खंडहर इमारत के पास से पकड़ लिया।

टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, गोविंदाचामी एक कुएं के अंदर छिपा हुआ था। उसका बायां हाथ नहीं है, इसके बावजूद वह जेल से फरार होने में सफल हो गया था।

सौम्या हत्याकांड ने 2011 में पूरे देश को झकझोर दिया था। शोरनूर के पास मंजक्कड़ की 23 वर्षीय सौम्या एक फरवरी 2011 को एर्नाकुलम से शोरनूर जा रही एक यात्री ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी, जब गोविंदाचामी ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी।

गोविंदाचामी को सौम्या की नृशंस हत्या का दोषी ठहराया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद देशभर में सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहन बहस छिड़ गई थी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News