Trending News

पत्रकारों को अब मिलेगी 15,000 रुपये मासिक पेंशन, मृतक पत्रकार की पत्नी को 10,000 रुपये

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Jul-2025
:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत पत्रकारों की मासिक पेंशन में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब पात्र पत्रकारों को 6,000 रुपये के बजाय 15,000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

इस योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकार की मृत्यु होने पर उनके आश्रित पति या पत्नी को अब आजीवन 10,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी, जबकि पहले यह राशि केवल 3,000 रुपये थी। नीतीश कुमार ने इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए हैं।

नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों की सुविधाओं का हमेशा से ख्याल रखती आई है, ताकि वे निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवन जी सकें।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह फैसला जेडीयू का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।

नीतीश कुमार की अन्य प्रमुख घोषणाएं:

  • वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई।

  • 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और जुलाई के बिल से इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

  • अगले पांच वर्षों में एक करोड़ सरकारी नौकरियों और अन्य रोजगार के अवसर देने की घोषणा की गई।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News