Trending News

आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट निर्देश पर राहुल गांधी की आपत्ति

:: Editor - Omprakash Najwani :: 12-Aug-2025
:

नई दिल्ली, 12 अगस्त। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को आठ सप्ताह में हटाने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देश को दशकों से चली आ रही मानवीय और विज्ञान-समर्थित नीति से एक कदम पीछे बताया है।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ये बेज़ुबान आत्माएं कोई समस्या नहीं हैं जिन्हें मिटाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे आश्रय, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल जैसे उपाय अपनाकर बिना किसी क्रूरता के सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने लिखा, "कंबल हटाना क्रूर, अदूरदर्शी है और हमारी करुणा को खत्म करता है। हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जन सुरक्षा और पशु कल्याण साथ-साथ चलें।"

सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को सड़कों से उठाकर संबंधित प्राधिकारियों द्वारा बनाए गए आश्रय स्थलों में रखा जाए। इस निर्देश पर जनता में तीखा मतभेद देखने को मिला है। जहां कुछ लोगों ने इसे राहत बताकर स्वागत किया है, वहीं कई लोगों ने चेतावनी दी है कि इससे इंसान-कुत्ते संघर्ष और बढ़ सकता है तथा इसे अतार्किक करार दिया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News