Trending News

मानसून सत्र को जनहित में उपयोगी बनाने की जरूरत : मायावती

:: Editor - Omprakash Najwani :: 11-Aug-2025
:

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को प्रदेश और जनहित में उपयोगी बनाना जरूरी है। ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि सत्र संक्षिप्त होने के बावजूद केवल औपचारिकता पूर्ति वाला न हो, बल्कि सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष और कटुता को त्यागकर आगे बढ़ें।

मायावती ने कहा कि संसद का मानसून सत्र पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से नहीं चल पाने के कारण जनता और देश के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर चर्चा नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों में चिंता स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापार पर अमेरिकी टैरिफ के असर से अर्थव्यवस्था और विकास पर पड़ने वाली आशंका पर संसद में व्यापक चिंतन-मनन होना चाहिए, क्योंकि यह देशहित और ‘अच्छे दिन’ से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वोटर सूची, उसके पुनरीक्षण और ईवीएम से जुड़े मामलों में देश में तरह-तरह की बातें हो रही हैं, जिन संदेहों को यथाशीघ्र दूर करना बेहतर होगा। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News