मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर मनोज जरांगे की चेतावनी, कहा– नेता साथ न दें तो चुनाव में हराएं
मराठा आरक्षण के प्रमुख कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने मंगलवार को आगामी आंदोलन को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जो नेता 29 अगस्त से मुंबई में शुरू हो रहे आंदोलन में भाग नहीं लेंगे, उन्हें आगामी चुनावों में हराया जाना चाहिए। वह धाराशिव जिले में एक बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
जरांगे ने मराठा समुदाय से अपील की कि वे बड़ी संख्या में आंदोलन के लिए मुंबई पहुंचें। उन्होंने कहा कि आंदोलन शुरू करने के बाद लोग वापस जा सकते हैं, लेकिन उस दौरान करीब एक लाख स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलनकारियों के खिलाफ बलप्रयोग न किया जाए, और यदि कुछ गलत हुआ तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे। पिछले दो वर्षों में जरांगे ने आरक्षण की मांग को लेकर कई बार भूख हड़ताल भी की है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल