देवघर में कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर, कई श्रद्धालुओं की मौत
देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कांवड़ियों से भरी बस गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। हादसा जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ। इस टक्कर में कई कांवड़िये घायल हो गए और मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे सामने आए हैं।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने घटना में 18 कांवड़ियों की मौत का दावा किया है, जबकि दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने पांच मौतों की पुष्टि की है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार, हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है।
32 सीटों वाली बस में श्रावण मास के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्री सवार थे। हादसे के बाद जिला प्रशासन को सूचित किया गया और घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है, जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल