नासा-इसरो की ऐतिहासिक साझेदारी: आज होगा निसार सैटेलाइट का प्रक्षेपण
इसरो और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के संयुक्त प्रयास से विकसित ऐतिहासिक निसार सैटेलाइट का प्रक्षेपण आज शाम 5:40 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया जाएगा। 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना यह अब तक का सबसे महंगा अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। निसार से धरती की सतह पर होने वाले बेहद सूक्ष्म बदलावों की निगरानी की जा सकेगी। इसके पास ऐसा सिंथेटिक अपर्चर रडार है जो बादलों के आर-पार हर मौसम में हाई रिज़ोल्यूशन तस्वीरें लेने में सक्षम है। निसार में एल-बैंड और एस-बैंड दो रडार सिस्टम लगे हैं, जो इसे अद्वितीय बनाते हैं। जीएसएलवी मार्क-2 से लॉन्च हो रहे इस सैटेलाइट का वजन 2393 किलो है, जिसमें देश में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ है। हर 12 दिन में यह पूरी पृथ्वी की 240 किलोमीटर चौड़ाई तक की तस्वीरें भेजेगा और इसका डेटा सभी के लिए मुफ्त और ओपन रहेगा। इसरो और नासा दोनों एजेंसियां अपने-अपने ग्राउंड स्टेशनों से इस मिशन का संचालन करेंगी। निसार मिशन जलवायु परिवर्तन, भूकंप, ज्वालामुखी, भूस्खलन जैसे प्राकृतिक बदलावों की निगरानी में मदद करेगा, जिससे वैश्विक वैज्ञानिक अध्ययन को नई दिशा मिलेगी।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल