दाचीगाम मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर, संयुक्त अभियान की बड़ी सफलता
श्रीनगर। दाचीगाम के जंगलों के ऊपरी इलाकों में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान के तहत शुरू की गई थी, जो दिन में इलाके में गोलियों की आवाजें सुनने के बाद शुरू हुई।
खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और हाल ही में पहलगाम में हुए हमले में शामिल थे। बताया गया कि यह कार्रवाई एक महीने तक चले खुफिया-आधारित अभियान का नतीजा है।
सुरक्षा बलों ने जैसे ही इलाके में तलाश अभियान शुरू किया, तभी दूर से दो गोलियां चलने की आवाज सुनी गई। इसके बाद अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में भेजा गया। सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
Latest News


Sat-02-Aug - रॉबर्ट वाड्रा को कोर्ट का नोटिस, ईडी ने दाखिल किया मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपपत्र खबर:


Fri-25-Jul - डीआरडीओ ने यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया, ड्रोन से दागी गई सटीक मारक मिसाइल