Trending News

अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ से दो की मौत, 32 से अधिक श्रद्धालु घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Jul-2025
:

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। सावन के तीसरे सोमवार को दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच सोमवार तड़के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 32 से अधिक घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर के बाहर लगे टिन शेड पर बिजली का तार गिर गया, जिससे करंट फैल गया और अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों में एक की पहचान लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी है। दोनों ने त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में बंदरों ने बिजली का तार तोड़ दिया था, जिससे तीन शेड में करंट फैल गया और भगदड़ की स्थिति बन गई। सीएचसी में 10 घायलों को भर्ती किया गया, जिनमें से पांच को गंभीर हालत में उच्च स्तरीय केंद्रों पर रेफर किया गया है। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में भर्ती 26 में से एक श्रद्धालु को भी अन्य अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। वर्तमान में स्थिति सामान्य बताई जा रही है और श्रद्धालुओं ने पुनः पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News