राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भारी बारिश और कांवड़ियों की भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। सुबह से ही हुई तेज बारिश से कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गईं, वहीं कांवड़ियों की भारी भीड़ ने कई मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। स्थिति यह रही कि यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
शहर के कई हिस्सों में वाहनों के मार्ग परिवर्तित किए गए, लेकिन समय पर जानकारी न मिलने और यातायात पुलिस की गैरमौजूदगी से वाहन चालक भ्रमित और असहाय नजर आए। हालात इतने खराब रहे कि आईटीओ, ओल्ड रोहतक रोड, दिल्ली-जयपुर एनएच-8, महरौली-बदरपुर रोड, पीरागढ़ी से आईएसबीटी, मधुबन चौक, दिल्ली-गाजियाबाद और एनएच-9 तक पर लंबा जाम लगा रहा।
दक्षिणी दिल्ली में एम्स, सफदरजंग अस्पताल और आश्रम की ओर जाने वाले रास्तों पर दोपहर और शाम को यातायात ठप हो गया। महरौली-बदरपुर मार्ग सबसे अधिक प्रभावित रहा। सड़कों पर कांवड़ियों के चलते आवाजाही और मुश्किल हो गई।
नांगलोई से नजफगढ़ व आनंद विहार के पास लगाए गए कांवड़ शिविरों ने भी यातायात को बाधित किया। सड़कों पर हाल ही में डाली गई डामर की परत बारिश से उखड़ गई, जिससे गड्ढों ने मुश्किलें और बढ़ा दीं।
एक यात्री ने बताया कि वह सुबह 8 बजे दिल्ली से गुरुग्राम निकला और दो घंटे में केवल 18 किलोमीटर ही तय कर सका। सोशल मीडिया पर भी यात्रियों ने ट्रैफिक की परेशानी साझा की और प्रशासन से समय रहते सुधार की मांग की।