Trending News

संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी, विपक्ष ने सरकार को घेरा; ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 24-Jul-2025
:

संसद के मानसून सत्र में लगातार तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। विपक्ष की ओर से बुधवार को बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन SIR (Special Intensive Revision) के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही और कोई ठोस कामकाज नहीं हो पाया।

इस बीच, सरकार ने विपक्ष की मांग मानते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सहमति दे दी है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इस मुद्दे पर 16-16 घंटे तक चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में चल रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी, पर इस चर्चा के दौरान जोरदार बहस देखने को मिल सकती है।

उधर, मानसून सत्र के पहले ही दिन उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे चुके जगदीप धनखड़ के फैसले पर भी विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। विपक्ष का कहना है कि इतना बड़ा फैसला अचानक क्यों लिया गया, इसकी वजह स्पष्ट की जानी चाहिए।

सरकार की ओर से इस सत्र में 16 विधेयकों को पेश करने की तैयारी है। प्रस्तावित विधेयकों में मर्चेंट शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल 2025, तटीय नौवहन विधेयक, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग संशोधन बिल, मणिपुर GST बिल, IIM संशोधन बिल और टैक्सेशन संशोधन बिल शामिल हैं।

मानसून सत्र के शुरुआती तीन दिन अब तक हंगामे की भेंट चढ़े हैं, लेकिन आने वाले दिनों में सरकार और विपक्ष के बीच कई अहम मुद्दों पर तीखी बहस की संभावना बनी हुई है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News